मल्टीस्टारर कलंक आलिया और वरुण धवन के करियर में अब तक पहले दिन कमाई करने वाली सबसे बड़ी फिल्म बन गई है. फिल्म ने 2019 में अब तक पहले दिन कमाई करने के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. कलंक ने पहले दिन 21.60 करोड़ की कमाई की है. इससे पहले ये रिकॉर्ड अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी' के नाम था. केसरी ने 21.06 करोड़ की कमाई की थी. सबसे ज्यादा कमाई के मामले में तीसरे नंबर पर आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की फिल्म गली बॉय 19.40 करोड़ रुपये है. जबकि कॉमेडी ड्रामा टोटल धमाल 16.50 करोड़ रुपये चौथे नंबर पर है.
kalank has become the biggest opener of Varun Dhawan and Alia Bhatt to date. The film has broken all records of earning the first day in 2019 so far. kalank has earned 21.60 cr rupees on the first day.