scorecardresearch
 
Advertisement

बॉलीवुड में सिर्फ नेपाटिज्म चलता तो अभिषेक और कुमार गौरव सुपरस्टार होते

बॉलीवुड में सिर्फ नेपाटिज्म चलता तो अभिषेक और कुमार गौरव सुपरस्टार होते

बॉलीवुड में इन दिनों बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, अफेयर, रिश्तों के बनने-बिगड़ने से ज्यादा चर्चा है नेपोटिज्म की. कंगना और करण जौहर के बीच बातचीत से शुरू हुए इस विवाद में करीब पूरी इंडस्ट्री अपनी राय दे रही है. नेपोजिज्म यानी भाई भतीजावाद. नेपोटिज्म से निशाने पर आने वाले स्टार किड्स का कहना है कि बिना मेहनत और टैलेंट के कुछ हासिल नहीं होता. आलिया भट्ट और सोनम कपूर नेपोटिज्म पर कहा था कि अपनी इस पॉजिशन तक पहुंचने के लिए उन्होंने बहुत मेहनत की है. सब कुछ उन्हें उनकी फैमिली बैकग्राउंड की बदौलत नहीं मिला. और इस बात से हम भी इनकार नहीं करते. लेकिन अगर सिर्फ नेपोटिज्म के दम पर ही फिल्म इंडस्ट्री चलती तो अभिषेक बच्चन, जैकी भगनानी, उदय चोपड़ा, ऐषा देओल और उससे पहले कुमार गौरव सुपर स्टार बन चुके होते.

Advertisement
Advertisement