कॉमेडियन कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा है और इस विवाद का सीधा असर "द कपिल शर्मा शो" पर पड़ रहा है. फ्लाइट में कपिल और सुनील के बीच हुई लड़ाई के दौरान कपिल ने उन्हें शो से निकालने की बात भी कही थी. इसके बाद कपिल शर्मा ने फेसबुक पर पोस्ट किया कि उनके और सुनील के बीच हुआ विवाद उनका घरेलु मैटर था और लोगों को ज्यादा मजे नहीं लेने चाहिए.फिर उन्होंने ट्विटर पर सुनील ग्रोवर को टैग करते हुए उनसे माफी भी मांगी, हालांकि इसका कुछ असर नहीं हुआ और सुनील ने उन्हें लोगों का सम्मान करने की सलाह दे दी. खबरें आ रही हैं कि सुनील ग्रोवर के बाद अब कपिल के बचपन के दोस्त चंदन प्रभाकर जो की चंदू चायवाला की भूमिका निभाते हैं और कपिल की नानी के किरदार के लिए महशूर अली असगर ने भी शो का बायकॉट कर दिया है और कपिल को अकेले कीकू शारदा और नवजोत सिंह सिद्धू के साथ शूटिंग करनी पड़ी.सुनील ग्रोवर कपिल के शो में रिंकू भाभी और डॉक्टर मशहूर गुलाटी का किरदार निभाते हैं और उनके दोनों ही किरदारों को ऑडियंस खूब पसंद करती है.खबरों की माने तो सुनील ने शो पर वापस नहीं लौटने का फैसला किया है. वह सोनी चैनल के कॉन्ट्रेक्ट से बंधे हुए हैं,कपिल शर्मा के प्रोडक्शन हाउस से नहीं. सुनील ने सोनी से यह साफ कर दिया है कि कपिल के बर्ताव के बाद वह शो पर वापस नहीं लौट सकते."