पिछले कुछ समय में सेट पर तीन बार बेहोश हो चुके कपिल शर्मा की सेहत को लेकर फैन्स परेशान थे. ऐसे में उनकी बहन के खुलासे ने सभी को परेशान के साथ हैरान भी कर दिया है कि वह डिप्रेशन के मरीज हैं. इस खबर से जहां कपिल शर्मा के फैन्स को झटका लगा है वहीं सवाल ये भी उठ रहा है कि आखिर कपिल शर्मा को डिप्रेशन होने की वजह क्या है? कपिल के करियर और पिछले कुछ समय की उनसे जुड़ी घटनाओं पर ये नजर डालें तो इसकी 5 वजहें हो सकती हैं- खबर है कि सोनी चैनल शायद कपिल शर्मा के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट भी आगे ना बढ़ाए. ऐसी बातें कपिल शर्मा क्या किसी को भी डिप्रेस कर सकती हैं. ग्रोवर के साथ हुई उनकी लड़ाई में ये खबरें लगातार आईं कि कपिल शर्मा अब स्टार वाली अकड़ में आ गए हैं. ऐसे में काम और नाम के गिरने से कपिल शर्मा को अपनी इमेज बिगड़ने की टेंशन हो रही होगी.तीसरा कारण दोस्तों का दूर होना हो सकता है.एक वजह छोटे पर्दे पर कड़ी प्रतियोगिता भी हो सकती है.वहीं कपिल शर्मा इन दिनों फिरंगी की शूटिंग भी कर रहे हैं. इसमें उनका पैसा भी लगा है. बताया जा रहा है कि छोटे पर्दे पर अपनी हारती बाजी से उनको ये लगने लगा है कि कहीं ये फिल्म भी बैठ न जाए. हो सकता है कि ये सोच कर भी कपिल शर्मा परेशान हों.