कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' शो के मशहूर किरदार पलक उर्फ कीकू शारदा द्वारा शो पर डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम का मजाक उड़ाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया था लेकिन अब इस मामले में एक बड़ा मोड़ आ गया है. कीकू को 1 लाख के निजी मुचलके पर जमानत मिल गई है. डेरा प्रमुख ने भी ट्वीट कर कीकू द्वारा माफी मांगे जाने को लेकर उन्हें माफी दे दी है. हालांकि, फतेहाबाद पहुंचने पर कीकू को फिर अरेस्ट कर लिया गया.