करीना कपूर-सैफ अली खान लंदन में हॉलिडे पर हैं. दोनों की फोटोज वायरल हो रही हैं, जिनमें वे लंच डेट एंजॉय कर रहे हैं. 'वीरे दी वेडिंग' की सफलता के बाद करीना कपूर अपने परिवार के साथ क्वॉलिटी टाइम बिता रही हैं. इससे पहले सैफ करीना, तैमूर संग लंदन की सड़कों पर घूमते नजर आए थे. हाल ही में करीना को सोनम कपूर, रिया कपूर और अर्जुन कपूर के साथ लंदन के रेस्टोरेंट में देखा गया था. फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म ने अब तक 70 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्म में करीना के साथ सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तल्सानिया हैं. इसे शशांक घोष ने डायरेक्ट किया है.