scorecardresearch
 
Advertisement

तैमूर को लेकर करीना पहुंची तुषार कपूर के बेटे की बर्थडे पार्टी में

तैमूर को लेकर करीना पहुंची तुषार कपूर के बेटे की बर्थडे पार्टी में

तुषार कपूर ने अपने बेटे लक्ष्‍य का पहला जन्‍मदिन मनाया, जिसमें कई गेस्‍ट आए लेकिन इस दौरान सबसे स्‍पेशल गेस्‍ट थे करीना कपूर खान और उनका बेटा तैमूर. 5 महीने का तैमूर लक्ष्‍य की बर्थडे पार्टी में मम्‍मी की गोद में पहुंचा और करीना और तैमूर इस पार्टी के लिए कलर मैच कर कपड़े पहने नज़र आए.करीना कार से जैसे ही उतरी, सबकी निगाहें उन्ही पर टिकी थी. करीना इस पार्टी में कॉटन शर्ट और ब्‍लैक पैंट्स में नज़र आईं. वहीं छोटा तैमूर भी शर्ट और डेनिम में नज़र आया. तुषार सरोगेसी के माध्‍यम से सिंगल फादर बने हैं. करीना कपूर इन दिनों अपने वजन घटाने पर ध्‍यान दे रही हैं, वह अपनी सहेली अमृता अरोड़ा के साथ जिम में इसके लिए काफी पसीना बहाती नज़र आ रही हैं. करीना जल्‍द ही फिल्‍म 'वीरे दी वेडिंग' की शूटिंग शुरू करने वाली हैं.

Advertisement
Advertisement