करीना को रिसेंटली एक जिम में वर्कआउट करते देखा गया है. करीना की दोस्त अमृता अरोरा ने सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज़ और वीडिओज़ शेयर किये हैं जिनमें करीना टफ वर्कआउट करती दिख रहीं हैं.प्रेगनेंसी की वजह से करीना काफी लम्बे समय तक सिल्वर स्क्रीन से दूर रहीं. प्रेगनेंसी से पहले करीना की लास्ट मूवी "उड़ता पंजाब" थी और अब वो एक बार फिर "वीरे दी वेडिंग" के साथ वापसी करने वाली हैं शायद इसीलिए आजकल करीना अपनी बॉडी पर खूब काम कर रहीं हैं.पिछले साल दिसंबर में करीना ने बेटे तैमूर को जन्म दिया था. जन्म के बाद से ही तैमूर की फोटो सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं.