एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के पूर्व पति और बिजनेसमैन संजय कपूर तीसरी शादी करने जा रहे हैं. संजय अपनी गर्लफ्रेंड मॉडल प्रिया सचदेव से न्यूयॉर्क में करीबी रिश्तेदारों के बीच शादी करेंगे. करिश्मा और संजय ने पिछले साल जून में शादी के 13 साल बाद तलाक लिया था. जिसके बाद करिश्मा और संजय के दोनों बच्चों समाइरा और कियान राज कपूर की कस्टडी कोर्ट ने करिश्मा को सौंप दी थी. यह संजय की तीसरी और प्रिया की दूसरी शादी होगी. प्रिया की शादी इससे पहले होटल व्यवसायी विक्रम चटवाल से हो चुकी है, प्रिया, उदय चोपड़ा-तनिशा मुखर्जी अभिनीत फिल्म नील एंड निक्की में नजर आ चुकी हैं.संजय और प्रिया के अफेयर की खबरें काफी बार आती रही हैं. दोनों को बहुत बार साथ में देखा गया था जिसके बाद से उनके अफेयर की खबरें आने लगी थीं. कुछ समय पहले करिश्मा के पिता रणधीर कपूर ने एक इंटरव्यू में संजय को थर्ड क्लास आदमी बताते हुए कहा था कि उन्होंने कभी अपनी पत्नी का ध्यान नहीं रखा.करिश्मा भी आज कल दिल्ली बेस्ड बिजनेसमैन संदीप टोशीनवाल के साथ अपने अफेयर को लेकर खूब चर्चा में हैं.