समृद्धि के देवता गणेश हमेशा से सितारों के प्रिय रहे हैं. ऐसे में जितने शान से वो सितारों के घर विराजते हैं उतनी ही श्रद्धा और भावना के साथ बॉलीवुड अपने बाप्पा को विदा भी करता है. बॉलीवुड अदाकारा करिश्मा कपूर भी बाप्पा के दर्शन के लिए पहुंचीं.