दक्षिण की राजनीति के पितामह कहे जाने वाले एम. करुणानिधि का मंगलवार को निधन हो गया. जब भी करुणानिधि की तस्वीर जहन में बनती है, तो काला चश्मा पहने, सफेद कपड़ों में पीला शॉल ओढ़े एक शख्स याद आता है. करुणानिधि पिछले 50 साल से चश्मा पहन रहे थे. जानिए उनके काले चश्मे की पूरी कहानी.