कश्मीरी पंडितों के दर्द को उजागर करती फिल्म द कश्मीर फाइल्स खूब चर्चा बटोर रही है. अगर आपने द कश्मीर फाइल्स फिल्म देखी होगी तो इस शख्स को आसानी से पहचान जान जाएंगे. ये चिन्मय मांडलेकर. इन्होंने फिल्म में फारुख मलिक बिट्टा का किरदार निभाया है. चिन्मय एक मराठी एक्टर हैं. सोशल मीडिया पर फिल्म की काफी तारीफ हो रही है. वहीं चिन्मय अपने किरदार की वजह से लगातार हेट मैसेज झेल रहे हैं.