जम्मू-कश्मीर के कठुआ गांव में आठ साल की बच्ची के साथ गैंगरेप की घटना का असर सोशल मीडिया में भी दिख रहा है. लोग गुस्से भरे ट्वीट कर रहे हैं और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं. शुक्रवार को इस घटना के खिलाफ सोशल मीडिया में एक अलग तरह का कैम्पेन शुरू हो गया. बॉलीवुड सेलेब्स ने कठुआ मामले की तीखी भर्त्सना करते हुए पोस्टर के सतह अपनी तस्वीरें साझा कर रहे हैं. पोस्टर्स पर लिखा है- मैं हिंदुस्तानी हूं. मैं शर्मिंदा हूं.