सलमान ख़ान की दबंग बंबर कमाई कर रही है. कलेक्शन में भी दे रही है थ्री इडियट्स को मात. सलमान ने दबंग की सफलता पर दी शानदार पार्टी. पार्टी में शामिल हुए बॉलिवुड के बड़े-बड़े सितारे. बस कोई नहीं पहुंचा तो वो थी कैटरीना. कैटरीना के इस पार्टी में नहीं आने को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं.