कैटरीन कैफ की पोल उस वक्त खुल गई, जब वे एक समारोह में लाल ड्रेस पहनकर पहुंच गईं. कैटरीना को जिसने भी उस ड्रेस में देखा, यही कहा कि ये तो बहुत पुराना है कैट. ऐसे में सवाल उठने लगा है कि कहीं यह रंग उनके लिए लकी तो नहीं?