याद कीजिए जब सोनिया गांधी ने कांग्रेस की डूबती नैया को बचाने के लिए राजनीति में एंट्री मारी थी. तब आतंक की भेंट चढ़े अपने सुहाग की दुहाई दी और उसके साथ ही आम लोगों के जजबात पर दस्तक. प्रकाश झा की फिल्म राजनीति में कैटरीना भी कुछ ऐसा ही करती दिखेंगी.