राजनीति पर फिल्म बनाने वाले प्रकाश झा ने कहा है कि कैटरीना के रोल का सोनिया गांधी से कोई लेना देना नहीं है लेकिन फिल्म की शूटिंग से लेकर कैटरीना के डायलाग तक में सोनिया की झलक मिलती है. चाहे साड़ी पहनने में पल्लू बांधने का तरीका हो या फिर हिंदी बोलने में भटकना.