रिंग के बादशाह द ग्रेट खली भारत आते ही फिर से खबरों में आ गए. लेकिन इस बार गलत कारणों से क्योंकि इस बार खली पर आरोप है एक शख्स को चांटा मारने का. शायद ये खबर इतनी बड़ी नहीं होती अगर खली के उस चांटे ने उस शख्स को अस्पताल न पहुंचाया होता. ये वाकया दिल्ली एयरपोर्ट का है.