किंग खान बने कॉमेडियन, शाहिद कपूर बने एंकर, बिल्लो ने जलाई बीड़ी और कैटरीना ने लगाई महफिल में आग. ये सबकुछ नज़र आएगा, रविवार रात होने वाले स्क्रीन अवार्ड्स में. अवार्ड में एंटरटेनमेंट का हर रंग नज़र आएगा, लेकिन किंग खान की कॉमेडी सबसे ज्यादा रंग जमाएगी.