न्यूयॉर्क में आयोजित मेट गाला में प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण का लुक काफी चर्चा में रहा. दोनों स्टार्स की खूबसूरत ड्रेसज मेट गाला में छाई रहीं. आइए जानते हैं इनके ग्लैमरस अपीयरेंस पर कितना खर्च हुआ. किसके ड्रेस, एसेसरीज की कीमत क्या थी. रिपोर्ट के मुताबिक प्रियंका के ड्रेस की कीमत 45 लाख 83 हजार बताई गई है. प्रियंका की ये ड्रेस दीपिका पादुकोण की ड्रेस से 15 लाख महंगी है.
Deepika Padukone and Priyanka Chopra sizzled at Met Gala 2019 rd carpet. Know price rate of their dress an accessories.