मई के महीने में आपको बहुत अच्छी फिल्में देखने को मिलेंगी. सबसे पहली रिलीज होगी अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर स्टारर 102 नॉट आउट. ये 4 मई को रिलीज होगी. फिल्म को उमेश शुक्ला ने डायरेक्ट किया है. ये एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है. इसमें अमिताभ 102 साल के बने हैं, जो सबसे ज्यादा दिन जिंदा रहने का रिकॉर्ड बनाना चाहता है. फिल्म में ऋषि कपूर उनके 72 साल के बेटे को रोल में नजर आएंगे. राजकुमार राव की ओमेर्टा भी 4 मई को रिलीज होगी. 11 मई को आलिया भट्ट की राजी रिलीज होगी. 11 मई को गोविंदा की फिल्म फ्राई डे भी रिलीज होगी. 25 मई को अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्द्धन कपूर की दूसरी फिल्म भावेश जोशी सुपरहीरो रिलीज होगी. 25 मई को जॉन अब्राहम की परमाणु भी रिलीज होगी.