कंगना बॉलीवुड की सबसे बिंदास एक्टर्स में से एक हैं. करण जौहर के पॉपुलर चैट शो में कंगना अपने रंगून को-स्टार सैफ अली ख़ान के साथ पहुँची. यहाँ भी कंगना ने बेबाक अंदाज़ में बात की जिसके लिए वो जानी जाती हैं. कंगना ने कहा जब वो कैलिफ़ोर्निया में थीं तो एक स्पेनिश लड़की को उनसे प्यार हो गया था और एक बार जब कंगना नशे में थीं तब उस लड़की ने उन्हें किस तक कर दिया. कंगना ने कहा मैं अपने डायरेक्टर्स से लड़ती हूँ क्योंकि जँहा क्रिएटिव काम होता है वहां अगर कंफ्लिक्ट्स न हों तो लगता है कुछ ठीक नहीं चल रहा. चैट शो के दौरान कंगना ने शो के होस्ट करण की भी खूब टांग खिंचाई की. कंगना ने कहा मेरी बायोपिक में करण "मूवी माफिया" बनेंगे जो फेमस लोगों और उनके बच्चों को ही फिल्मों में मौका देता है. जब करण ने पूछा आप कौन से खान के साथ काम करना चाहती हैं तो कंगना ने कहा कि वो ऐसी कोई भी फिल्म नही करेंगी जहाँ उनका रोल फिल्म के हीरो से कम होगा.