मोदी के अच्छे दिन पर कमेंट करते हुए कपिल शर्मा का ट्वीट आपको याद ही होगा? अब इस बात का खुलासा हो रहा है कि आखिर कपिल शर्मा ने वे ट्वीट किन हालातों में किया था. करण जौहर के शो कॉफी विद करण में कपिल ने इस सवाल के जवाब में कहा- डोन्ट ड्रिंक एंड ट्वीट. कपिल के जवाब से ऐसा लगता है कि वे नसीहत दे रहे हैं कि ऐसे ट्वीट नशे में न करें. इससे सवाल उठता है कि क्या ऐसा ट्वीट उन्होंने नशे में किया था?कॉमेडियन कपिल शर्मा जल्द ही करण जौहर के मशहूर शो 'कॉफी विद करण' में नजर आएंगे. करण जैसी कई हस्तियों को अपने शो कॉमेडी विद कपिल में बुला चुके कपिल शर्मा पहली बार इस शो में नजर आने वाले हैं. शूटिंग हो चुकी है. कुछ सवाल सामने आए हैं, जिसमें एक जगह करण कपिल से उनके मिडनाइट ट्वीट के बारे में पूछ रहे हैं. इस पर कपिल ने कहा- डोन्ट ड्रिंक एंड ट्वीट. बता दें कि पिछले साल कपिल शर्मा का ऑफिस बनवाने को लेकर मुंबई में बीएमसी के साथ विवाद हुआ था. इसके बाद उसी दिन देर रात कपिल ने ट्वीट कर मोदी के अच्छे दिन और करप्शन फ्री कैम्पेन पर सवाल उठाया था.कपिल शर्मा के कॉमिक अंदाज को करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' पर देखने का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. यह एपिसोड 5 मार्च को टेलीकास्ट होगा. खबरों के अनुसार, करण जौहर के सवाल चूंकि सेक्स से जुड़े थे इसलिए कपिल इनका जवाब देते समय सहज नहीं हो पा रहे थे. करण अपने शो पर आने वाले सेलिब्रटीज से खोदकर सवाल करते हैं. उन्होंने कपिल से भी पूछा कि वह सुबह क्यों ट्वीट करते हैं, क्या उनकी सेक्स लाइफ ठीक नहीं है. इस पर कपिल को गुस्सा आ गया. सूत्र बताते हैं कि करण ने कपिल से कई बोल्ड सवाल पूछे, लेकिन उन्होंने किसी का जवाब सही से नहीं दिया. यही वजह है कि 'कॉफी विद करण' के इस एपिसोड के कई हिस्से काटकर ही इसे टेलीकास्ट किया जाएगा.