Lata Mangeshkar Death: लता मंगेशकर के निधन पर राजनीति से लेकर मनोरंजन जगत तक शोक की लहर है. इस बीच जहां एक तरफ तमाम नेताओं ने लता मंगेशकर के यूं सदा के लिए चले जाने पर शोक व्यक्त किया वहीं अब हेमा मालिनी का बयान भी सामने आया है. उन्होंने कहा कि छोटी उम्र से लेकर बड़ों तक सभी गाने का रियाज करते हैं और अच्छा भी गाते हैं. लेकिन लता मंगेशकर की तरह गाना बेहद मुश्किल है. जब उनसे ये पुछा गया कि क्या वो मानती हैं कि लता जी के चले जाने के बाद संगीत के एक अध्याय का अंत हुआ है तो सुनें क्या रहा हेमा मालिनी का जवाब.