Lata Mangeshkar: बचपन का वो किस्सा जब पिता को लगा गाना सिखाना चाहिए और ऐसे फ़िल्म इंडस्ट्री को मिल गयीं लता मंगेशकर. 'भारत रत्न' लता मंगेशकर का रविवार (6 फरवरी, 2022) को 92 साल की उम्र में निधन हो गया. लता मंगेशकर लंबे वक्त से बीमार थीं और मुंबई के अस्पताल में भर्ती थीं. स्वर कोकिला के निधन के बाद देश में राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया. लता मंगेशकर ने अपने दौर के तमाम बड़े म्यूज़िक डायरेक्टर्स के साथ काम किया, अनिल बिस्वास, शंकर जय किशन, नौशाद, एसडी बर्मन समेत अन्य तमाम बड़े नामों के साथ लता मंगेशकर ने गाना गाया. लता मंगेशकर को भारत सरकार द्वारा 1969 में पद्म भूषण, 1999 में पद्म विभूषण और साल 2001 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया था.