स्वर कोकिला लता मंगेशकर की हालत एक बार फिर नाजुक हो गई है. एक महीने से वो मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं. उन्हें दोबारा वेंटिलेटर पर शिफ्ट करना पड़ा है. कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्हें 8 जनवरी को अस्पताल में भर्ती गया था. 92 वर्ष की लता मंगेशकर की तबीयत में तब सुधार हुआ था लेकिन अब वो एक बार फिर आईसीयू में हैं. लता ताई का हाल जानने के लिए केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल, एमएनएस चीफ राज ठाकरे और एनसीपी नेता सुप्रिया सुले समेत कई नेता अस्पताल पहुंचे थे. पूरा देश लता ताई के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहा है. देखिए ये वीडियो.
After showing some improvement last month, Lata Mangeshkar’s health has deteriorated once again. The legendary singer will remain in the ICU under doctors’ observation. Lata Mangeshkar is admitted at Breach Candy Hospital, Mumbai. Lata Mangeshkar had tested positive for Covid-19 on January 8. She was admitted to Mumbai’s Breach Candy Hospital soon after. Union Minister Piyush Goyal visited her to send PM Modi's wishes for her speedy recovery. Watch this video.