मुंबई के संजय गांधी नेशनल पार्क में तेंदुए के दो बच्चों का वन अधिकारी ख्याल रख रहे हैं. दरअसल एक महीने से कम उम्र के तेंदुए की इन बच्चों को मुबंई से सटे कसारा इलाके के शहापुर में डैम साइट पर काम कर रहे मजदूरों ने देखा और इनकी सूचना वन विभाग को दिया. दोनों की मां को ढूंढ़ा गया मगर वो नहीं मिली जिसके बाद दोनों बच्चों को नेशनल पार्क ले आया गया. यहां इनकी मां की कमी को पूरा करने के लिए इन्हें बोतलों से गाय का दूध भी पिलाया जा रहा है.