संगीतकार लेजली लुईस ने केके से फरमाईश की एक ऐसे गीत की, जो न उन्होंने कंपोज किया था और न ही केके ने गाया था. यह गीत था 'रूप तेरा मस्ताना' और केके ने लेजली को निराश नहीं किया.