सैफ़ अली ख़ान की आने वाली फ़िल्म 'लव आजकल' पर विवादों का साया मड़राने लगा है. सिख समुदाय ने सैफ़ के बिना दाढ़ी वाले चेहरे पर ऐतराज़ उठाया है. उनकी मांग है कि रिलीज़ से पहले फ़िल्म की सारी ग़लतियां सुधारी जाएं वर्ना वे क़ानूनी कार्रवाई के लिए मजबूर होंगे.