scorecardresearch
 
Advertisement

सच्चे प्यार के लिए तरसती रही थी जिंदगीभर मधुबाला

सच्चे प्यार के लिए तरसती रही थी जिंदगीभर मधुबाला

मधुबाला, जिसके नाम में ही मिठास थी. जिस वैलेंटाइन डे को दुनिया मुहब्बत के दिन के तौर पर मनाती है, उसी 14 फरवरी वैंलेटाइन डे के दिन जन्म हुआ था मधुबाला का, लेकिन बॉलीवुड की ये वीनस असल ज़िन्दगी में सच्चे प्यार के लिए तरसती रही. रुपहले पर्दे की इस अनारकली ने चाही तो कलियां लेकिन नसीब में उनके शायद कांटे ही लिखे थे.

Advertisement
Advertisement