मधुबाला यानी हिंदी सिनेमा की वो अदाकारा जिसकी मोहक अदाओं पर सभी फिदा थे. चेहरे से भावों को भाषा देना और नजाकत उनकी विशेषता थी. मधुबाला के अभिनय में एक आदर्श भारतीय नारी को देखा जा सकता था. यूं तो मधुबाला तो बीमारी से अर्सा पहले ही अपने फैन्स का साथ छोड़ गई थी. लेकिन अब वह दोबारा जीवंत होने जा रही हैं. खासतौर पर दिल्ली में अपने फैन्स के बीच. खबर है कि मधुबाला का वैक्स स्टैच्यू मैडम तुसाड्स म्यूजियम में लगेगा. यह म्यूजियम 2017 के अंत में कनॉट प्लेस में खुलने जा रहा है. यहां इस विश्व प्रसिद्ध म्यूजियम की 22वीं शाखा खुलेगी.