बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा, डांसिंग दीवा ऐसे कई नामों से माधुरी दीक्षित को नवाजा गया है. माधुरी का जादू एक बार फिल्म कलंक में नजर आ रहा है. इस फिल्म में माधुरी दीक्षित के लुक पर नजर डालें तो एक्ट्रेस ट्रेडिशनल अवतार में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. माधुरी ने अपने अब तक के करियर में कई तरह के रोल निभाए हैं. उनके कर्ली हेयर और मॉडर्न आउटफिट गेटअप कई फिल्मों में मशहूर हुए. लेकिन शादी के बाद माधुरी के लुक पर गौर करें तो माधुरी का ट्रेडिशनल लुक छाया रहा.
In a career spanning over three decades mega star Madhuri Dixit who established herself as a versatile performer with films like Tezaab, Ram Lakhan, Khalnayak, Hum Aapke Hain Koun, Mrityudand, Pukar and Devdas among others. Madhuri Dixit royal look always superhit.