आईपीएल टीम चेन्नई सुपरकिंग्स को 2013 में स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में आईपीएल के टूर्नामेंट से दो साल के लिए बैन कर दिया गया था. इसमें सीएसके के कप्तान एम एस धोनी का नाम भी उछला था. लेकिन उन्होंने पिछले साल दमदार वापसी की और चेन्नई सुपरकिंग्स को आईपीएल मैच में जिताया. इस दौरान धोनी ने कोई रिप्लाई नहीं दिया और अपने बल्ले से ही जवाब देना जरूरी समझा. अब वह एक वेब सीरीज में नजर आएंगे और लगे आरोपों का जवाब भी देंगे. इसका निर्देशन कबीर खान कर रहे हैं.
In 2013 IPL team chennai super kings captain Mahendra Singh Dhoni alleged of spot Fixing. and now he is working in a web series and he will reply over allegation through this web series.