बॉलीवुड क्वीन कंगना रनोट जल्द ही रानी लक्ष्मीबाई के रूप में नजर आने वाली हैं. इनकी फिल्म 'मणिकर्णिका- क्वीन ऑफ झांसी' की रिलीज आउट हो गई है. फिल्म की टीम के साथ बनारस में कंगना ने फिल्म का पोस्टर लॉन्च किया. पोस्टर लॉन्चिंग से पहले कंगना ने बनारस में गंगा में डुबकी लगाई. कंगना को देखने के लिए गंगा के तट पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी. कंगना ने लोगों के बीच गंगा में 5 बार डुबकी लगाईं. बता दें कि फिल्म की टीम ने पोस्टर लॉन्च के लिए बनारस को इसलिए चुना क्योंकि यहीं पर रानी लक्ष्मीबाई का एक मराठी ब्राह्मण परिवार में जन्म हुआ था. बनारस के दशाश्वमेध घाट पर फिल्म का 20 फीट लंबा पोस्टर लॉन्च किया गया. इस मौके पर फिल्म के निर्देशक कृष, गीतकार प्रसून जोशी और म्यूजिक कंपोजर शंकर, एहसान और लॉय भी मौजूद थे.