scorecardresearch
 
Advertisement

मंथन 2017 में रिचा चड्ढा ने कहा- डिजिटल से है फिल्मों को खतरा

मंथन 2017 में रिचा चड्ढा ने कहा- डिजिटल से है फिल्मों को खतरा

मुंबई मंथन के 'सास, बहू से डिजिटल तक' सेशन में एक्ट्रेस रिचा चड्ढा, प्रोड्यूसर गुल खान, एक्टर नकुल मेहता और सुमित व्यास ने शिरकत की. सबने भारत में बढ़ते बेव सीरीज के क्रेज पर बात की.रिचा वेब सीरीज 'इनसाइड ऐज' में दिखाई दे रही हैं. उन्होंने कहा कि फिल्मों का मॉडल अब काम नहीं कर रहा. अगर आज 3 करोड़ में फिल्म बने तो 5 करोड़ रिलीज पर लगाने होंगे. कई फिल्में रिलीज पर अटक जाती हैं. अगर मैं मसूरी में रहती हूं तो 'मसान' जैसी फिल्म देखने के लिए देहारदून जाना होगा. डिस्ट्रीब्यूशन का पंगा है. इसलिए छोटी बजट की फिल्में पिट जाती हैं.

Advertisement
Advertisement