scorecardresearch
 
Advertisement

स्पोर्ट्स कमेंटेटर रही हैं मिया खलीफा, ये बातें नहीं होंगी मालूम

स्पोर्ट्स कमेंटेटर रही हैं मिया खलीफा, ये बातें नहीं होंगी मालूम

एडल्ट फिल्म स्टार मिया खलीफा ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रॉबर्ट सेंडबर्ग ने सगाई कर ली है. रॉबर्ट सेंडबर्ग पेशे से एक शेफ हैं और उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर खुद के द्वारा बनाई गई डिशेज की ढेरों तस्वीरें शेयर की हुई हैं. मिया ने वैवाहिक जीवन की ओर कदम बढ़ा दिया है और अपने पति के साथ तमाम तस्वीरें भी शेयर की हैं. उनके बारे में ज्यादातर लोग बस इतना ही जानते हैं कि वह एक पोर्न स्टार हैं और एडल्ट वीडियोज शूट करती हैं. लेकिन आज हम आपको मिया के बारे में कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं जो आपको शायद ही मालूम होंगी.

Mia Khalifa is a adult star but she was not doing it from begining. Here is her full story and profile.

Advertisement
Advertisement