scorecardresearch
 
Advertisement

माइकल जैक्सन: पिता के खौफ ने बनाया स्टार, मौत भी रही विवादित

माइकल जैक्सन: पिता के खौफ ने बनाया स्टार, मौत भी रही विवादित

फेमस कौन नहीं होना चाहता है. आप भी और मैं भी, हर किसी की यही ख्वाहिश होती है. लेकिन स्टारडम को कमाना जितना मुश्किल है उससे कहीं ज्यादा मुश्किल है उस स्टारडम को बरकरार रखना या उसके साइड इफेक्ट को झेल पाना. किंग ऑफ पॉप कहे जाने वाले माइकल जैक्सन ने स्टारडम का सर्वश्रेष्ठ देखा था. उनके पास सबकुछ था, स्टारडम, पैसा, नाम मतलब सबकुछ. लेकिन इसी स्टारडम ने उनके बचपन को उनसे छीन लिया और यही स्टारडम बाद में उनकी मौत का जिम्मेदार भी बना. माइकल जैक्सन की जिंदगी जितनी रंगीन दिखती थी, वो उतनी ही काली और डरावनी थी जिसका जिक्र वो खुद किया करते थे. क्या था माइकल जैक्सन दर्द, क्या थी उनकी कहानी. चलिए शुरू से शुरू करते हैं.

Advertisement
Advertisement