मिस यूनिवर्स-2009 का ताज पहना मिस वेनेजुएला स्टीफेनिया फर्नांडीज़ ने. सभी को लग रहा था कि नौ साल के लंबे इंतजार के बाद भारत की झोली में मिस यूनिवर्स का खिताब आएगा, लेकिन बहामास में हुए मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में अपने देश की उम्मीदें टूट गईं.