रेप केस में फंसने के बाद मुश्किल में फंसे मिथुन चक्रवर्ती के बेटे महाक्षय की आखिरकार उनकी गर्लफ्रेंड मदालसा से शादी हो गई है. शादी के बंधन में बंधे न्यूलीमैरिड कपल की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. रेड एंड ऑरेंज कलर के लहंगे में मदालसा खूबसूरत लग रही हैं. वहीं महाक्षय ने गोल्डन कलर का अचकन कुर्ता पहना है. पहले दोनों की शादी 7 जुलाई को होने वाली थी. लेकिन जब पुलिस टीम जांच के लिए समारोह स्थल पर पहुंची तो शादी टालनी पड़ी. मुश्किलें तब शुरू हुई जब एक भोजपुरी एक्ट्रेस ने महाक्षय और उनकी मां योगिता बाली पर रेप और जबरन गर्भपात का आरोप लगाया था. रोहिणी कोर्ट ने महाक्षय और योगिता बाली के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया था. फिर दोनों ने बॉम्बे HC में अग्रिम जमानत याचिका दी थी. जिसे कोर्ट ने खारिज किया था. दूसरी तरफ दिल्ली की एक अदालत ने मिथुन की पत्नी और बेटे को राहत देते हुए उन्हें अग्रिम जमानत दी. शादी से पहले मदालसा की मां शीला शर्मा ने दामाद महाक्षय का सपोर्ट किया था. कहा था कि हर शख्स का एक पास्ट होता है, हमें सच्चाई मालूम है.