स्वयंवर की मंजिल तक पहुंचने के लिए जाने कितने पड़ावों से गुजरना पड़ा मिस्टर एंड मिसेज महाजन को. करीब पांच सप्ताह चले स्वयंवर में दूल्हनों को कई बार प्यार का इम्तिहान देना  पड़ा तो कई बार रस्में निभाने का भी मौका मिला.