आतंकी कसाब औऱ अबु इस्माइल जब मुंबई को छलनी कर रहा था तो मुंबई पुलिस के तमाम सिपाही जाबांजी से लड़े या उनमें से दो चार ने बुजदिली भी दिखाई? कसाब को फांसी देने वाली मुंबई की विशेष अदालत की नजर में तीन सिपाहियों ने अपनी ड्यूटी ठीक से नहीं निभाई. उनमें से दो ने तो बुजदिली की हद पार कर दी.