दंबग के तेवर फिल्म रिलीज़ होने पहले ही छा गए हैं. हम आपको दिखाएंगे दबंग के फिल्मी फंडे. अब जब तक फिल्म में आइटम ना हो तो बात भला कैसे बनेगी. लीजिए चुलबुल पाण्डे जी पहुंच गए मुन्नी के दर पर, चुलबुल पाण्डे के साथ मुन्नी ने जमकर ठुमके लगाए, अब भले ही वो कह रहे हो कि मुन्नी बदनाम हुई लेकिन सच तो ये है कि मुन्नी के जलवों से उनका नाम सुर्खियों में आ चुका है. तो देखिए चुलबुल पाण्डे का पहला फंडा.