सारंगी को नया रंग दिया है युवा उस्ताद कमाल साबरी ने. म्युजिक टुडे के ताजा अल्बम सारंगी फंक में कमाल की सारंगी ने अपना ट्रेडिशनल लुक छोड़  कुछ फंकी ट्रेंड अपनाया है, इसी अंदाज़ में गुनगुनाया है और जवां दिलों को गुदगुदाया है.