वर्ष 2007 के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई है. इस बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवार्ड मिला है तमिल अभिनेता प्रकाश राज को 'कांचीवरम' फिल्म के लिए. 'कांचीवरम' को ही सर्वश्रे़ष्ठ फिल्म का पुरस्कार मिला जबकि सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवार्ड मिला है उमाश्री को.