scorecardresearch
 
Advertisement

जिसके रंग पर हुनर भारी, उसे कहते हैं नवाजुद्दीन

जिसके रंग पर हुनर भारी, उसे कहते हैं नवाजुद्दीन

अभि‍नेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी का एक ट्वीट बॉलीवुड का काला सच सामने ले आया है. नवाजुद्दीन ने ट्वीट में लिखा- मुझे यह एहसास दिलाने के लिए शुक्रिया कि मैं किसी गोरी हिरोइन के साथ काम नहीं कर सकता क्योंकि मैं काला हूं और मैं दिखने में भी अच्छा नहीं हूं. हालांकि मैंने कभी इन चीजों पर खास ध्यान ही नहीं किया. नवाजुद्दीन के इस ट्वीट पर सभी हैरान रह गए. फिर पता लगा कि उन्होंने आने वाली फिल्म 'बाबूमोशाय बंदूकबाज' के कास्टिंधग डायरेक्टर संजय चौहान को करारा जवाब दिया है. दरअसल, फिल्म को लेकर संजय ने अपनी एक स्टेटमेंट में कहा था कि फिल्म की स्क्रिनप्ट के साथ ही नवाजुद्दीन का नाम तय हो गया था. पहले उनके अपोजिट चित्रांगदा सिंह को लिया गया था लेकिन उनके छोड़कर जाने के बाद फिल्म की हिरोइन की तलाश नए सिरे से हुई. नवाजुद्दीन को ध्यान में रखते हुए ही सारे कलाकार चुने गए क्योंकि उनके अपोजिट साफ रंग की एक्ट्रेस नहीं ली जा सकती थी. वैसे नवाजुद्दीन ने पहले भी कई बार ये बयान दिया है कि उनके लुक्स और रंग की वजह से उनको काफी स्ट्रगल करना पड़ा. नवाजुद्दीन ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि एक समय ऐसा था जब उनके लिए टेलीविजन की दुनिया में भी अपने लिए रोल पाना कितना मुश्किल था. खैर इन सब बातों का नवाज के टैलेंट पर कोई असर नहीं पड़ा और आज अपनी मेहनत के दम पर वो जहां पहुंचे हैं वहां तक बहुत कम लोग ही पहुंच पाते हैं. आखि‍र कुछ तो बात होगी जो सलमान और शाहरुख खान तक उनके साथ काम कर रहे हैं.  

Advertisement
Advertisement