छोटे पर्दे की एक और लोकप्रिय बहू बनी हैं रियलटी शो बिग बॉस की विजेता. तीन महीने बिग बॉस की कैद में रहने के बाद छोटे पर्दे की कुमकुम यानी जूही परमार ने बिग बॉस सीज़न 5 का जैकपॉट अपने नाम कर लिया. पिछली बार ये शो श्वेता तिवारी ने जीता था और इस बार छोटे पर्दे की कुमकुम यानी जूही परमार ने जीत हासिल की है.