अमिताभ बच्चन के पिता हरिवंश राय बच्चन की मशहूर किताब 'मधुशाला' एक नए अवतार में सामने आई है. बच्चन परिवार ने बीती रात मुंबई में चित्रों वाली मधुशाला का विमोचन किया. इस मौक़े पर आयोजित 'बच्चन संध्या' में सबने मधुशाला का पाठ किया और भरपूर आनंद उठाया.