बॉलीवुड में बिग बी से बड़ा भला कौन है. जिंदगी के इतने पहलू कि उन्हें समेटना नामुमकिन सा है. लेकिन 'बच्चनेलिया' के जरिए भावना सोमाया ने कोशिश की है बिग बी की जिंदगी को कागजों में समेटने की. इस बड़े मौके पर आमिर खान भी मौजूद थे. इस किताब में अमिताभ की जिंदगी के तमाम अनछुए पहलुओं से रूबरू कराने की कोशिश की गई है.