शिवसेना के तेवर नरम पड़ने के बाद अब विश्व हिंदू परिषद ने अभिनेता शाहरुख खान के खिलाफ मोर्चा खोला है. गुवाहटी में वीएचपी नेता प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि वीएचपी शाहरुख खान की आने वाली हर फिल्म का विरोध करेगी. इसके अलावा वीएचपी ने शाहरुख की फिल्मों के खिलाफ देश भर में आंदोलन करने की भी धमकी दी है.