खंडाला की वादियों में बैंड बाजे की धूम. राज कुंद्रा बारात लेकर शिल्पा को अपना बनाने के लिए पहुंचे. खंडाला की सड़कों पर करीब पौन घंटे जमकर बारातियों ने डांस किया और बग्धी पर सवार राज ने भी सेहरे से झांक-झांककर जश्न को देखा.